Pariksha Pe Charcha-2023 : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार सिटी मॉण्टेसरी स्कूल (CMS) के संस्थापक जगदीश गांधी (Jagdish Gandhi)की सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने पीएम मोदी (PM Modi) के परीक्षा -2023 पर चर्चा (Pariksha Pe Charcha-2023) कार्यक्रम के दौरान ये बात लखनऊ (Lucknow) के सैनिक स्कूल (Military School) में शुक्रवार को पोल खोलकर रख दी।
पढ़ें :- कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली : सीएम योगी
Pariksha Pe Charcha-2023 : सीएम योगी ने CMS स्कूल पर साधा निशाना, बोले-जब जगदीश गांधी जैसे संस्थापक होंगे तो बच्चों पर पढ़ाई का दबाव तो बढ़ेगा ही pic.twitter.com/ezZhFd2oyh
— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 27, 2023
सीएम योगी (CM Yogi) ने शुक्रवार को सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी (Jagdish Gandhi, Founder of CMS School) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ऐसे संस्थापक होंगे तो बच्चों पर पढ़ाई का दबाव तो बढ़ेगा ही जिससे वो अवसाद में चले जाते हैं। तनाव में कभी भी पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना यह अच्छी बात है, लेकिन किसी बच्चे को इसके लिए बाध्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि जिस बच्चे की जितनी शारीरिक व बौद्धिक विकास की क्षमता होगी वह उसका परिणाम दे देगा।
पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
सीएम योगी ने कहा कि तनाव में कभी भी पढ़ाई नहीं करनी चाहिए।’ सीएम योगी ने कहा कि ‘आगे एग्जाम आ रही है तो उस पर प्रधानमंत्री जी ने बच्चों से तनाव मुक्त वातावरण में पढ़ाई करने की सलाह दी। सीएम ने कहा कि क्योंकि अक्सर होता है कि अभिभावक का, विद्यालय के प्रबंधन का और और फिर जगदीश गांधी जैसे प्रबंधक हों तो और भी प्रभाव बनाते हैं जिससे छात्र-छात्रा दबाव से मुक्त नहीं हो पाते हैं। उन स्थितियों में अकसर वो बच्चे तनाव में आकर बहुत हतोत्साहित हो जाते हैं।’
सैनिक स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि ‘परीक्षा में अच्छे अंक लाने का प्रयास अवश्य करना चाहिए। लेकिन, इसके लिए दबाव से बचना चाहिए। बच्चों को अच्छे अंक हासिल करने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए। क्योंकि, जिस बच्चे की जितनी शारीरिक और मानसिक क्षमता होगी, वह वैसा ही परिणाम देगा।
परीक्षा के नजदीक आते ही बच्चे हो जाते हैं हतोत्साहित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि परीक्षा के नजदीक आते ही दबाव में आकर अधिकतर बच्चे हतोत्साहित हो जाते हैं। तनावमुक्त माहौल में एग्जाम के लिए बच्चे कैसे तैयार हों? परीक्षा को कैसे सामान्य रूटीन वर्क के रूप में लें इस पर प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान का ये कार्यक्रम है जिसे माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आयोजित किया था।