1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में उज्बेकिस्तानी महिला की होटल के कमरे में मिली लाश, नौ दिन पहले आई थी युवक के साथ , पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ में उज्बेकिस्तानी महिला की होटल के कमरे में मिली लाश, नौ दिन पहले आई थी युवक के साथ , पुलिस जांच में जुटी

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार को एक होटल के कमरे में उज्बेकिस्तान की महिला की लाश पड़ी मिली है। होटलकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार को एक होटल के कमरे में उज्बेकिस्तान की महिला की लाश पड़ी मिली है। होटलकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- Infosys के फाउंडर ने 996 कलचर की वकालत, नारायण मूर्ति के बयान ने फिर छेड़ दी बड़ी बहस, लोग बोले- मांग है अव्यवहारिक

मामला विभूतिखंड (Vibhutikhand) इलाके के विजयंत खंड (Vijayant Khand) स्थित अतिथि इन होटल (Atithi Inn Hotel) का है। यहां दो मार्च को उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) की एक महिला सतनाम नामक युवक के साथ पहुंची थी। छह मार्च को सतनाम वापस चला गया। इसके बाद से महिला अकेले रुकी थी। सोमवार को होटलकर्मियों ने उसको पानी व अन्य सामान दिया था।

मंगलवार को होटलकर्मी रूम में पहुंचे तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने मास्टर की से दरवाजा खोला। सामने महिला की लाश पड़ी मिली। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। महिला की पहचान Egamberdieva Zebo Khidirobna (43) के रूप में हुई है। महिला के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...