Paris Fashion Week 2024: पेरिस फैशन वीक 2024 (paris fashion week 2024) का आगाज हो गया है. इस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। दोनों एक्ट्रेस ब्यूटी कंपनी लोरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं। ऐश्वर्या जहां पिछले कई सालों से इस फैशन वीक का हिस्सा बन रहा हैं। वहीं, आलिया इस ब्यूटी कंपनी के लिए पहली बार रैंप पर उतरीं।
पढ़ें :- PM नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से किया कपूर फैमिली का स्वागत, तस्वीर हुई वायरल
आपको बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) दोनों रैंप पर पूरे जोश के साथ वॉक करती नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर इस इवेंट के वीडियो वायरल हो रहे हैं। पेरिस फैशन वीक 2024 में ऐश्वर्या का जहां ग्रेसफुल अवतार फिर दिखा, वहीं आलिया हमेशा की तरह क्यूट लुक में दिखीं.
रेड सैटिन फिनिश बलून मैक्सी ड्रेस कैरी की थी. इसमें एक बड़ी ट्रेल भी जुड़ी हुई थी. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने रेड बोल्ड लिप्स और फ्रिजी ओपन हेयरस्टाइल को चुका. इन लुक में ऐश्वर्या किसी स्टार डीवा से कम नहीं लगीं. ऐश्वर्या राय ने लरहराते बालों के साथ जब एंट्री की तो जैसे सारे दिल थम गए हों. उन्होंने वॉक खत्म करके ‘नमस्ते’ के साथ सबका स्वागत किया.
Alia Bhatt at L'Oréal Paris fashion week
pic.twitter.com/NW3RA5n41R — Alia's nation (@Aliasnation) September 23, 2024
आलिया भट्ट के इस इवेंट में पहली बार देखने के लिए लोग एक्साइटेड दिखे. आलिया काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखीं. उन्होंने मैटेलिक सिल्वर बस्टियर पहने नजर आईं, जिसे उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर जंप सूट के साथ पेयर किया था. उन्होंने मिनिमल मेकअप और वेवी बालों के साथ कैरी किया. आलिया इस दौरान काफी क्यूट दिखीं.
पढ़ें :- Aishwarya Rai Bachchan ने शेयर की बेटी आराध्या के बर्थडे पर स्पेशल तस्वीरें, फैंस ने पूछा ऐसा सवाल