Paris Olympics 2024: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris olympics 2024) में रजत जीतने पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को बधाई दी और यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। क्लिप में अभिषेक बच्चन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का अभिवादन करते और उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद
जब नीरज चोपड़ा रजत पदक जीता ने पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में रजत पदक जीता तो एक्टर स्टेडियम में थे। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक जीता।वीडियो को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को समर्पित कई फैन पेजों ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किया था।
फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “अभिषेक सर नीरज को बधाई और उन्हें प्यार। #अभिषेक बच्चन और नीरज चोपड़ा ने देश को गौरवान्वित किया। बहुत बढ़िया! भारत के लिए रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई।”
Nice gesture by Abhishek Bachchan and you make the nation proud. Well done!
Congratulations @Neeraj_chopra1 on winning the Silvermedal for India. #NeerajChopra #JavelinThrow#OlympicGames #Paris2024 pic.twitter.com/YdPO9wc1yg — Sanjana Ganesan
(@iSanjanaGanesan) August 9, 2024 पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला
अभिषेक बच्चन को आखिरी बार सैयामी खेर और अंगद बेदी के साथ घूमर में देखा गया था वह अगली बार 2019 की तमिल फिल्म केडी और शूजित सरकार की अनाम फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। अभिषेक बच्चन कथित तौर पर शाहरुख खान की सह-कलाकार किंग में नजर आएंगे। अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान ने इससे पहले कभी अलविदा ना कहना और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में काम किया है।