Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक की ओपनिंंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क (France’s high-speed rail network) बाधित हुआ हुआ है। खबरों के मुताबिक आगजनी सहित ‘दुर्भावनापूर्ण कार्य’ किए गए, जिससे ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर असर पड़ा है। फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी एसएनसीएफ (SNCF, the French train operator) ने कहा कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया। जिससे परिवहन प्रणाली बाधित हो गई है। आज (26 जुलाई) से ही फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक की शुरुआत हो रही है ।
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
देश के परिवहन मंत्री पैट्रिस वर्गीटे (French Transport Minister Patrice Vergiet) ने एक्स पर कहा, “समन्वित दुर्भावनापूर्ण कृत्यों ने कल रात कई टीजीवी लाइनों को निशाना बनाया और इस सप्ताहांत तक यातायात को गंभीर रूप से बाधित कर दिया जाएगा। मैं इन आपराधिक कार्यों की कड़ी निंदा करता हूं जो कई फ्रांसीसी लोगों की छुट्टियों के प्रस्थान से समझौता करेंगे।