Paris Olympics 2024 : भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men Hockey Team) ने धांसू प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज में अपना तीसरा मुकाबला मंगलवार को जीत लिया है। उसने आयरलैंड (Ireland) को 2-0 से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Captain Harmanpreet Singh) ने दागे। इससे पहले भारतीय टीम (Indian Team) ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। जबकि अर्जेंटीना के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था।
पढ़ें :- एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के नायकों को किया पुरस्कृत, खिलाड़ियों को तीन व सहयोगी स्टाफ 1.5 लाख रुपये मिलेंगे बोनस
भारतीय टीम के लिए दोनों ही गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंंह ने किए। हरमनप्रीत ने पहला गोल 11वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर किया था। वहीं दूसरा गोल हरमनप्रीत ने ही 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया था। आयरलैंड को कई मौके मिले, लेकिन एक भी गोल नहीं कर सका। भारत पूल में 7 अंक के साथ पहले स्थान पर है।
पहले क्वार्टर में ही भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पेनाल्टी कॉर्नर हासिल की। 11वें मिनट में ही कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त बनाई। दूसरे क्वार्टर का मैच अभी शुरू ही हुआ था कि 19वें मिनट में भारत फिर पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इस बार भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जिम्मेदारी ली और गोल दागा। भारत ने 2-0 बढ़त बना ली । 21वें मिनट में आयरलैंड को मौका मिला। हालांकि, जोन मैकी ने फील्ड गोल का मौका गंवा दिया। पहले हाफ तक भारत ने 2-0 से बनाए रखी।
आयरलैंड ने गंवाए कई मौके
तीसरे क्वार्टर में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया। 34वें मिनट में भारत ने फील्ड गोल करने से चूक गया, लेकिन पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। इस बार भारत के कुछ नया ट्राई किया। हरमनप्रीत के बाद अमित रोही दास ने शॉट लिया, लेकिन गोल नहीं कर सके। भारत तीसरा गोल करने से चूक गया। 40वें मिनट में आयरलैंड को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला। ली कोले ने शॉट लिया, लेकिन भारतीय फील्डर ने अच्छा बचाव किया। आयरलैंड ने वीडियो रेफल यूज किया, लेकिन आयरलैंड को फायदा नहीं मिला।
पढ़ें :- India vs China Final: आज एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-चीन के बीच होगी खिताब जंग, जानिए कब-कहां देख पाएंगे मैच
भारत ने भी गंवाए मौके
भारत के अमित रोही दास की एक गलती से आयरलैंड को पेनाल्टी कॉर्नर मिला। हालांकि, गोलकीपर श्रीजेश ने बेहतरीन बचाव किया। 43वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन अमित फिर गोल करने से चूक गए। तीसरे क्वार्टर में आयरलैंड बेंजामिन को फील्ड करने का शानदार मौका मिला था। हालांकि, गेंद गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गई। 44वें मिनट में फिर आयरलैंड को वापसी करने का मौका मिला। हालांकि, चौथा पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सके।