पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: परसा मलिक थाना क्षेत्र के नौडियहवा चौराहे पर दो भाजपा समर्थकों के बीच हुए मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
बीते शनिवार को हुए मारपीट में पुलिस ने अखिलेश पासवान और अवधेश सिंह के विरुद्ध 107, 116,151 की कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लिया। जबकि अखिलेश पासवान को बुरी तरह मारा पीटा गया, गाली गलौज कर जाति सूतक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और उनके बीच बचाव में गए लुठहवा गांव के प्रधान पति को भी धारदार हथियार से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई मुकदमा पंजीकृत नही किया। और ना ही
मामले को गंभीरता से ले रही है।
जब की घायल अखिलेश पासवान का इलाज चल रहा है। उसका हाथ टूट गया है। प्रधान पति का सर फटा हुआ है। इतने गंभीर विवाद के बाद भी पुलिस पूरे मामले में लीपापोती कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक इस विवाद से जुड़े एक युवक का देसी तमंचा हाथ में लिए और कमर में खोस कर घूमने का एक फोटो भी वायरल हो रहा है। लेकिन पुलिस न उस फोटो का संज्ञान ले रही है और न ही इस विवाद का।
पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा
पुलिस की निष्क्रियता को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं? लोगों में चर्चा है कि क्या पुलिस किसी बड़ी घटना के इंतजार में है?
फिलहाल पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो निश्चित रूप से किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश तिवारी से वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।