Patna Encounter: बिहार पुलिस बैंक डकैती और लूटपाट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डकैतों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इस दौरान दारोगा विवेक कुमार को गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 3.30 बजे फुलवारी शरीफ इलाके में पटना पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसकी पुष्टि पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने पुष्टि की है। एसएसपी अवकाश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि डकैती करने आए अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कारवाई में दो डकैतों को गोली लगी। घायल अपराधियों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एनकाउंटर के दौरान गौरीचक थाने के दारोगा विवेक कुमार को गोली लगी है, जिन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। एसटीएफ ने 17 बैंक डकैतों को अपनी रडार पर लिया है। उनकी लगातार तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। अपराधियों की संख्या 8 से 10 थी जो छुपे हुए थे। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गयी। कुछ अपराधी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। दूसरी ओर पुलिस ने नालंदा के रहने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।