लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यहां पर उपचुनाव को लेकर दाखिल याचिका वापस लेने का मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब जल्द ही मिल्कीपुर में उपचुनाव का एलान हो सकता है।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
दरअसल, भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ ने एक याचिका दाखिल की थी। इसमें उन्होंने 2022 में मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि अवधेश प्रसाद के नामांकन पत्रों में विसंगतियां हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी याचिका को वापस लेने की अर्जी डाली थी।
सोमार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याचिका को वापस लेने की मंजूरी दे दी है। इससे मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही मिल्कीपुर में उपचुनाव का एलान हो सकता है। इस सीट पर उपचुनाव को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। कहा जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट हारने के बाद बीजेपी उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट को जीतकर मरहम लगाना चाहती है।