Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. बाबर, शाहीन और रिजवान को पीसीबी ने दिया जोरदार झटका; हाथ से गया बंपर कमाई का मौका

बाबर, शाहीन और रिजवान को पीसीबी ने दिया जोरदार झटका; हाथ से गया बंपर कमाई का मौका

By Abhimanyu 
Updated Date

Global T20 League: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने सीनियर खिलाड़ियों से काफी नाराज चल रहा है। जिसके कारण बाबर आजम पर भी कप्तानी जाने का खतरा बना हुआ है। इसी बीच पीसीबी ने सीनियर खिलाड़ियों को एक बड़ा झटका देते हुए विदेशी लीग में खेलने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है।

पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

दरअसल, कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने ग्लोबल टी20 लीग खेलने की इजाजत मांगी थी। लेकिन, पीसीबी ने तीनों खिलाड़ियों खेलने की इजाजत नहीं दी है, जबकि पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘पीसीबी को बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी से वैश्विक टी20 लीग खेलने के लिए एनओसी का अनुरोध मिला था।’

पीसीबी की ओर से कहा गया, ‘अगस्त 2024 से मार्च 2025 तक पाकिस्तान के व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर को देखते हुए और तीनों खिलाड़ियों तथा राष्ट्रीय चयन समिति से मशविरे के बाद उनका अनुरोध खारिज करने का फैसला किया गया है। इस अवधि में पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नौ मैच और अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है। ये तीनों खिलाड़ी सभी प्रारूपों में खेलते हैं और पाकिस्तान को आने वाले आठ महीने में नौ टेस्ट, 14 वनडे और नौ टी20 में उनकी जरूरत पड़ेगी।’

बता दें कि कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग 25 जुलाई से 11 अगस्त तक खेली जाएगी। जिसमें छह फ्रेंचाइजी टीमों के लिए पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका समेत दुनियाभर के कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं, टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के पास पैसा कमाने का मौका भी होगा।

पढ़ें :- AUS vs PAK: 22 साल बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में रौंदा; 2-1 से जीती वनडे सीरीज
Advertisement