नई दिल्ली: गलवान घाटी (Galwan Valley) में 2020 में हुए संघर्ष के बाद, चीन (China) ने भारतीय सीमा के पास अपनी सैन्य गतिविधियों में कोई कमी नहीं की है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय, पेंटागन (US Defense Ministry, Pentagon) की 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन (China) ने 3,488 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर 1.2 लाख सैनिक, टैंक, हॉवित्जर, मिसाइल और भारी हथियारों के साथ अपनी स्थिति बनाए रखी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन (China) ने अपनी वेस्टर्न थियेटर कमांड (WTC) पर फोकस बढ़ा दिया है, जो लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) तक फैले LAC क्षेत्र की निगरानी करता है।
पढ़ें :- ममता बनर्जी ने बड़बोले बांग्लादेश से कहा- 'भारत अखंड है, हम सब एक हैं', कब्जे के बारे में सोचना मत, क्या हम बैठकर खाते रहेंगे लॉलीपॉप ?
चीन (China) ने इस क्षेत्र में सैन्य बुनियादी ढांचे का विस्तार किया है, जिसमें सड़कें, एयरबेस, और लॉजिस्टिक सुविधाएं शामिल हैं। चीन (China) ने यहां 20 से अधिक संयुक्त हथियार ब्रिगेड (Combined Arms Brigades) तैनात की हैं। इन ब्रिगेड्स को आधुनिक उपकरणों और तकनीक से लैस किया गया है। इसके अलावा, ड्रोन यूनिट और मिसाइल बेस भी तैयार किए गए हैं।
पोर्ट के अनुसार, 2020 में गलवान घाटी (Galwan Valley) संघर्ष के बाद भारत और चीन (China) के बीच 21 दौर की कोर कमांडर वार्ताएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद चीन (China) ने अपनी अग्रिम सैन्य तैनाती में कोई कमी नहीं की है।
चीन की परमाणु ताकत में इजाफा
चीन (China) अपनी न्यूक्लियर पावर (Nuclear Power) को लगातार बढ़ा रहा है। पेंटागन (Pentagon) ने यह भी खुलासा किया कि चीन अपनी परमाणु ताकत (Nuclear Power) में तेजी से वृद्धि कर रहा है। वर्तमान में चीन (China) के पास 600 के करीब परमाणु हथियार (Nuclear Power) हैं। अगर यह विस्तार इसी गति से जारी रहा, तो 2030 तक यह संख्या 1,000 तक पहुंच सकती है।
पढ़ें :- Video-'मेक इन इंडिया' का बजा दुनिया में डंका, सेना के प्रचंड हेलीकॉप्टर ने ऊंचाई वाले इलाकों में की सफलतापूर्वक फायरिंग
भारत के लिए चुनौतियां
चीन (China) की यह सैन्य तैयारियां भारत के लिए नई चुनौतियां पेश कर रही हैं। भारतीय सेना (Indian Army) भी सीमा पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सड़कें, पुल और अन्य ढांचागत परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसके अलावा, भारत अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए आधुनिक हथियारों और उपकरणों की तैनाती कर रहा है।