नागिन डांस लोगों के दिल में बसता है। चाहे गांव हो या शहर, जब भी डीजे पर नागिन धुन बजती है तो लोग मदहोश होकर लहरा कर नाचने लगते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोई फंक्शन चल रहा है जिसके बैकग्राउंड में नागिन धुन बज रही है। फंक्शन में महिलाएं, बच्चे और युवाओं समेत काफी लोग मौजूद हैं। वहीं बीच में एक लड़का फर्श पर फिसलता और डोलता नजर आ रहा है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
उसके साथ ही एक आंटी जी भी जिन्हें इंटरनेट की जनता ने ‘मौसी’ कह दिया है, वो भी खुद को नागिन से कम नहीं समझ रही हैं। वह भी उस लड़के का पूरा साथ देते हुए फर्श पर लोट रही हैं। इस दौरान फंक्शन में अन्य लोग भी काफी हुड़दंग काटते हुए वीडियो बना रहे हैं। जहरीले तरीके से नागिन डांस करते लड़के और महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कुछ लोग इसे देख अपना माथा पकड़ रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ankit_gujjar_5800 नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16.4 मिलियन व्यूज और 4 लाख 76 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें कि इस नागिन डांस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया – ‘नागिन डांस’! कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- ‘नाग परिवार आपका हार्दिक स्वागत करता है’! दूसरे यूजर ने लिखा- ‘यह नागिन डांस नहीं, मिर्गी का दौरा है’।