RBI MPC Meeting Results, Repo Rate: आम बजट के बाद भारतीय रिजर्व बैंक की पहली मौद्रिक नीति समिति की बैठक (RBI MPC Meeting) आज गुरुवार सुबह 10 बजे संपन्न हुई। इस बैठक के बाद आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने इस बार भी नीतिगत दरों (Repo Rate) में कोई बदलाव न किए जाने का ऐलान किया है। रिजर्व बैंक ने लगातार आठवीं बार पॉलिसी रेट को 6.5 फीसदी पर यथावत रखने का फैसला किया है। इसके मतलब है कि लोन की ईएमआई न बढ़ेगी और न ही घटेगी।
पढ़ें :- Repo Rate Update: लोन महंगे हुए या सस्ते, EMI पर कितनी मिली राहत? जानें- आरबीआई का फैसला
आरबीआई की एमपीसी बैठक शक्तिकांत दास ने कहा कि छह में से चार सदस्य रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव न करने के पक्ष में रहे। बैठक में एसडीएफ 6.25%, एमएसएफ 6.75% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रखा गया है। इसके अलावा कैश रिजर्व रेशियो 4.50% और एसएलआर 18% पर यथावत है। इस दौरान दास ने ग्लोबल संकट के बारे चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अभी ग्लोबल स्थिति बेहद ही चुनौतीपूर्ण है। कुछ देशों के सेंट्रल बैंक ब्याज दरों (Central Bank Interest Rates) में कटौती के बारे में विचार कर रहे हैं, जबकि कुछ देश बढ़ोतरी की बात कर रहा है। ऐसे में भारतीय सेंट्रल बैंक की पैनी नजर बनी हुई है। गौरतलब है कि आरबीआई ने बीते साल 8 फरवरी 2023 को आखिरी बार रेपो रेट (Repo Rate) में बदलाव किया था। इसके बाद कोई बदलाव नहीं किया गया है।