Peppermint Facepack: पुदीने का इस्तेमाल आपने अक्सर चटनी और छाछ में डाल कर किया होगा। पर क्या आपको पता है पुदीना सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। पुदीने (Peppermint) में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है जिससे त्वचा साफ और स्वस्थ होती है।
पढ़ें :- Skin Care: सर्दियों में धूप सेंकते सेंकते स्किन पड़ गई है काली, तो नारियल तेल से लौट आएगा खोया निखार
जो लोग मुहांसों की समस्या से परेशान रहते है उनके लिए पुदीना (Peppermint) का फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि पुदीने की तासीर ठंडी होती है। स्किन पर लगाने से चेहरे को ठंडक प्रदान करता है। साथ ही पुदीना स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
आप पुदीने (Peppermint) की पत्तियों को साफ करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे धो लें। आप पुदीने के इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकती है।
अगर चेहरे के मुहांसों से परेशान हैं तो इसके लिए पुदीना (Peppermint) के पत्तियों में तुलसी की पत्ती के साथ हल्का सा पानी मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर करीब बीस मिनट तक लगा कर छोड़ दें।
पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
इसके बाद चेहरे को धो लें। पुदीने (Peppermint) के पत्तियों में नींबू का रस मिला कर पेस्ट बना लें। बीस मिनट बाद स्किन को सादे पानी से साफ कर लें। इसके अलावा पुदीने की पत्तियों के साथ शहद को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
अब इसे बीस मिनट तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। इस पैक को धो लें। आप पुदीने (Peppermint) और ग्रीन टी के पेस्ट भी तैयार कर सकते है। इस पेस्ट को करीब बीस मिनट तक लगाकर फिर धो लें।