Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Peru Earthquake : पेरू में 7.2 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए ,  सुनामी का हाई अलर्ट जारी

Peru Earthquake : पेरू में 7.2 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए ,  सुनामी का हाई अलर्ट जारी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Peru Earthquake: दक्षिणी पेरू भूकंप  के झटके सेधरती हिल गई।शुक्रवार को  पेरू में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया।अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 7.2 तीव्रता का भूकंप अतीकीपा से 8 किलोमीटर पश्चिम में आया। यह 28 किलोमीटर की गहराई पर था। इस बीच, होनोलुलु स्थित सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

पढ़ें :- Argentina Earthquake : अर्जेंटीना सीमा के पास चिली में 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

अतीकीपा जिले से 8.8 किलोमीटर (5.5 मील) दूर भूकंप आने के तुरंत बाद यूएसजीएस ने तीव्रता की रेटिंग बढ़ा दी। US जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि शुक्रवार को मध्य पेरू के तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कुछ तटीय क्षेत्रों में सुनामी लहरें उठने की संभावना है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने पहले कहा था कि कोई खतरा नहीं है। वहीं भूकंप आने के बाद चेतावनी दी है कि कुछ समुद्री तटों पर तीन मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

Advertisement