Pictures: बॉलीवुड स्टार्स के फोटोशूट तो आए दिन अखबारों में छपते रहते है. इनकी झलकियां टेलीविजन पर भी देखने को मिलती है. एक स्टेबलिश स्टार्स की झलक तो आप कई बार देख चुके है लेकिन इस बार हम आपको दिखाएंगे कि मॉडलिंग के दिनों में सिनेस्टार्स कैसे दिखाई देते है. मॉडलिंग के दिनों में बॉलीवुड स्टार्स …
पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने अपनी टीनेज के दिनों में ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी. कमसिन उम्र में किए फोटोशूट में वो काफी इनोसेंट लग रही है.
पढ़ें :- 3 महीने की हुई रणवीर दीपिका की बेटी दुआ, देखें तस्वीर
ऐश्वर्या
ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. करीबन 21 साल की उम्र में विश्व सुंदरी का खिताब जीता. मॉडलिंग के दिनों से ही उनकी खूबसूरती के चर्चे शुरु हो गए थे.
दीपिका पादुकोण
दीपिका ने भी काफी कम उम्र में मॉडलिंग शुरु कर दी थी. वो किंगफिशर की भी मॉडल रह चुकी है.
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल की विनर रह चुकी है. मॉडलिंग के दिनों में वो काफी बोल्ड फोटोशूट दे चुकी है.
नरगिस फ़खरी
ये टॉप अमेरिकन मॉडल रह चुकी है. ऐसे में इनका बोल्डनेस से अच्छा खासा नाता रह चुका है.
अर्जुन रामपाल
पढ़ें :- 'Ajab Prem Ki Ghazab Kahani' will be released: रणबीर कपूर और कैटरीना की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज
अर्जुन रामपाल और ऐश्वर्या रॉय ने फ़िल्म दिल का रिश्ता में काम किया था. इस फ़िल्म के सालों पहले अपने मॉडलिंग के दिनों में अर्जुन ऐश के साथ फोटोशूट करा चुके है.
जॉन अब्राहम
अपने मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में अर्जुन ने जंप सूट पहनकर फोटोशूट कराया था.