Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. परिवार के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लें बैग में होनी चाहिए ये बेहद जरुरी चीजें

परिवार के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लें बैग में होनी चाहिए ये बेहद जरुरी चीजें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बारिश का सीजन चल रहा है अगर ऐसे में आप अगर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे है। वैसे भी अगर कहीं घूमने फिरने जा रहे हो तो कुछ जरुरी चीजें बैग में होनी बेहद आवश्यक होती है।

पढ़ें :- Best Places To Visit : प्रकृति के गोद में बिताना चाहते हैं कुछ पल तो देंखे यहां की हरियाली

इससे आपकी यात्रा में किसी तरह को कोई रुकावट नही आएगी। क्योंकि अपने शहर से दूर यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत होती है तो यात्रा का मजा किरकिरा कर सकता है। ऐसे में आज हम आको बताने जा रहे है घूमने फिरने की पैकिंग के दौरान बैग में क्या चीजें होनी बेहद जरुरी होती है।

पैकिंग करते समय रखे ध्यान

बारिश के मौसम में अगर कहीं घूमने जा रहे हो तो पैकिंग करते समय खास ध्यान रखना चाहिए। अपने बैग में एक रेनकोट और छाता जरुर रखे। इसके अलावा बैग में एक्ट्रा कपड़े जरुर रखे। इसके अलावा गर्म जैकेट या शॉल जरुर रखें।

पढ़ें :- Kedarnath Badrinath Yatra: हेलीकॉप्टर से केदारनाथ बद्रीनाथ के दर्शन करने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो यहां देखे कितने का मिलेगा टिकट

लोकेशन की जानकारी

आप जिस जगह पर घूमने जा रहे है। वहां के बारे में जानकारी होनी भी बेहद जरुरी है। अगर पहाड़ की लोकेशन है तो मौसम के बारे में जानकारी जरुर लें। वैसे मानसून के मौसम में पहाड़ों के टूर पर घूमने फिरने को इग्नोर ही करना चाहिए। क्योंकि मौसम के बिगड़ने और भूस्खलन और अन्य खतरे हो सकते हैं।

होटल का कर लें पहले से ही बुकिंग

मानसून में अगर घूमने फिरने जा रहे है तो वहां पहुंच कर होटल की बुकिंग करना सही नहीं होगा। ऐसे में होटल न मिलने पर कई दिक्कतें हो सकती है। अगर होटल पहले से ही बुकिंग होगी तो वहां पहुंच कर कोई दिक्कत नहीं होगी। होटल बुक करते समय लोकेशन जरुर चेक कर लें कि सही जगह पर है या नहीं व्यवस्था ठीक है या नहीं। होटल की लोकेशन सेफ जरुर रखे।

पढ़ें :- RBI के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव की जब विदेश में लगी लॉटरी, पर मेरे जीतने का चांस था जीरो

जरुरी दवाएं जरुर रखें

मानसून के दौरान स्वास्थ्य से संबंधित कई दिक्कतें हो सकती है। सर्दी, खांसी. सर दर्द, या पेट खराब होना. उल्टी, बुखार या अन्य कोई समस्या। ये बेहद आम समस्याएं है दो सफर के दौरान अक्सर हो जाती है। ऐसे में डॉक्टर की बताई हुई दवा जरुर रख लें। यात्रा के दौरान या यात्रा पर अचानक दवा तबीयत बिगड़ने पर दिक्कत हो सकती है।

आरामदायक जूते चप्पल रखें

यात्रा के दौरान आरामदायक जूते चप्पल रखें। ताकि पहाड़ों पर चलने या फिर अधिक चलने फिरने में परेशानी न हो।

खाने पीने का सामान

पढ़ें :- IRCTC Tour Package : नॉर्थ ईस्ट की घाटियों का नजारा देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लाया है आपके लिए शानदार पैकेज

यात्रा के दौरान सूखा खाने पीने का सामन जरुर साथ रखे। वैसे तो ट्रेन और हर जगह 24 घंटे खाने का समाना मिल जाता है। लेकिन फिर भी ड्राई फ्रूट्स, बिस्किट और अन्य चीजें जरुर रख लें।

Advertisement