पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा नौतनवा में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में नगर के प्रसिद्ध श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर परिसर में पीपल के दो पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व मानव जीवन को स्वस्थ बनाए रखने का संदेश दिया गया।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
इसी दिन सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में भी पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय असंतुलन के कारण मानव जीवन पर गंभीर संकट मंडरा रहा है। प्राकृतिक आपदाएं और मौसम की अनियमितता इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह एक नहीं, अनेक वृक्ष लगाएं और उन्हें तब तक संजोए रखें जब तक वे पूर्ण रूप से विकसित न हो जाएं। केवल पौधा लगाना ही नहीं, उसकी देखरेख करना भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि नगर में विभिन्न स्थानों पर आगे भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, और अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सुधांशु वर्मा, सुनील त्रिपाठी, पवन बेरीवाल, दिनेश बरवाल, गोपाल पोद्दार, कमल पोद्दार, शत्रुघ्न जायसवाल, जन्मेजय सिंह, अजय दोचनीय, विनोद अग्रवाल, दुर्गेश वर्मा, सागर वर्मा, संतोष जायसवाल, नंदलाल सिंह, दिवाकर पांडे, सुरेश सिंह, मोहित शर्मा, पप्पू वर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।