Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. PM Kisan Samman Nidhi Scheme : अगर नहीं मिली 12वीं किस्‍त के 2000 रुपये तो यहां करें शिकायत?

PM Kisan Samman Nidhi Scheme : अगर नहीं मिली 12वीं किस्‍त के 2000 रुपये तो यहां करें शिकायत?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लाभार्थियों के बैंक खातों में सोमवार को केंद्र सरकार ने 12वीं किस्‍त (PM KISAN 12th Installment) के 2000 रुपये ट्रांसफर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार 17 अक्‍टूबर 2022 को नई दिल्‍ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute) में आयोजित पीएम किसान सम्मान सम्मेलन (PM Kisan Samman Sammelan) का उद्घाटन किया। इसी समारोह में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्‍त (PM KISAN 12th Installment)  के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर बाजार में आए भूचाल से निवेशकों के 5.5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, BSE का घट गया मार्केट कैप

पीएम किसान की 11वीं किस्‍त (PM KISAN 11th Installment) 31 मई 2022 को किसानों के खाते में आई थी। सभी लाभार्थियों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 12वीं किस्‍त ट्रांसफर कर दी गई है। अब अगर आपको 12वीं किस्‍त के 2000 रुपये नहीं मिलते हैं तो इसका कारण जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप इसका पता ऑनलाइन लगा सकते हैं। इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

किस्‍त रुकने के क्‍या हो सकते हैं कारण?
सबसे पहले जान लेते हैं कि कौन-कौन से कारणों से पीएम किसान की किस्‍त बैंक अकाउंट में नहीं पहुंच सकती है।

– पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में रजिस्‍ट्रेशन कराते वक्‍त कोई जानकारी भरने में गलती, पता या बैंक अकाउंट की जानकारी गलत देने पर किस्‍त नहीं आएगी।

– राज्य सरकार की ओर से करेक्शन पेंडिंग होने पर भी पैसा नहीं मिलता है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी बोले-400 सीटें इसलिए मांग रहा है ताकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं

– एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) द्वारा रिकॉर्ड स्वीकार नहीं करने पर भी पीएम किसान योजना का पैसा नहीं आएगा।

– बैंक अमाउंट अमान्‍य होने पर भी योजना का पैसा नहीं आता है।

ऐसे करें चेक
आपको भरी गई जानकारियां सही हैं या नहीं, ये जांचने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in  पर  जाना होगा।

यहां करें शिकायत
अगर आपको स्टेटस देखने के बाद पता चलता है कि आपका नाम लिस्ट में था और आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही होने के बाद भी बैंक खाते में पैसे नहीं आए हैं तो आप हेल्पलाइन डेस्क से मदद ले सकते हैं।

पढ़ें :- Nuclear Bomb : महाभारत में इस्तेमाल 'ब्रह्मास्त्र','परमाणु बम' जैसे था शक्तिशाली, वैज्ञानिकों को मिल चुके हैं रेडिएशन के सबूत
Advertisement