नई दिल्ली: आज से हिन्दुओं के पावन पर्व नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, इसी के साथ हिन्दू नववर्ष भी आरंभ हो गया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं हैं। पीएम मोदी ने नवरात्रि, नववर्ष के साथ-साथ बैसाखी, गुड़ी पड़वा और नवरेह की शुभकामनाएं दीं हैं।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, साथ ही उन्होंने लिखा कि सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं।
Tributes to those martyred in the Jallianwala Bagh massacre. Their courage, heroism and sacrifice gives strength to every Indian.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2021
पढ़ें :- पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए कहा
यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से ही जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर शहीदों को नमन भी किया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड में जान गंवाने वालों को नमन। उनका बलिदान हर भारतीय को ताकत देता है।
नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं… pic.twitter.com/xc0E1A1BKI
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2021
बता दें कि 13 अप्रैल, 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में अंग्रेज़ी हुकूमत ने वहां पर सैकड़ों भारतवासियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थीं। पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नवरात्र और हिन्दू नववर्ष की बधाई दी है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि शक्ति उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जगत जननी मां जगदम्बा से प्रार्थना है कि सभी का जीवन सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और सौहार्द से परिपूर्ण करें।
पढ़ें :- भाजपा को सत्ता से हटाकर उसके कुशासन का अन्त करेगी जनता, उसे 2027 का इंतजार : अखिलेश यादव