बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौडा से फोन पर बातचीत की है। कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने के लिए उनकी ओर से दिये गये सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर बवाल, आगजनी के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Hon’ble PM @narendramodi avaru spoke to me a few mins ago to tell me that he had read my letter on Covid carefully. He also assured me that he will take forward my suggestions. I thank him for his concern & quick response.We need to work together to defeat the pandemic.@PMOIndia
— H D Devegowda (@H_D_Devegowda) April 26, 2021
कोरोना महामारी को लेकर श्री देवगौड़ा की ओर से लिखे गये पत्र के जवाब में श्री मोदी का फोन उनके पास आया। श्री देवगौड़ा ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन किया। मुझसे कुछ मिनटों तक विचार-विमर्श किया। उन्होंने मेरे पत्र को पढ़ा तथा मुझे आश्वस्त किया कि वह मेरे सुझावों पर विचार करेंगे। मैं उनकी चिंता और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तहेदिल से धन्यवाद देता हूं।