Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी ने एचडी देवगौडा के सुझावों पर विचार का दिया भरोसा

पीएम मोदी ने एचडी देवगौडा के सुझावों पर विचार का दिया भरोसा

By संतोष सिंह 
Updated Date

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौडा से फोन पर बातचीत की है। कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने के लिए उनकी ओर से दिये गये सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर बवाल, आगजनी के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

कोरोना महामारी को लेकर श्री देवगौड़ा की ओर से लिखे गये पत्र के जवाब में श्री मोदी का फोन उनके पास आया। श्री देवगौड़ा ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन किया। मुझसे कुछ मिनटों तक विचार-विमर्श किया। उन्होंने मेरे पत्र को पढ़ा तथा मुझे आश्वस्त किया कि वह मेरे सुझावों पर विचार करेंगे। मैं उनकी चिंता और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तहेदिल से धन्यवाद देता हूं।

पढ़ें :- महाराष्ट्र की जनता को यह विश्वास नहीं है कि ये सरकार हमारे वोटों से आई, इसके कारण हम सभी ने विधानसभा में शपथ न लेने का निर्णय लिया: नाना पटोले
Advertisement