Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘PM मोदी ने पिछले 10 सालों में हर भारतीय पत्रकार का किया बहिष्कार’, कर्नाटक के CM ने भाजपा पर साधा निशाना

‘PM मोदी ने पिछले 10 सालों में हर भारतीय पत्रकार का किया बहिष्कार’, कर्नाटक के CM ने भाजपा पर साधा निशाना

By Abhimanyu 
Updated Date

CM Siddaramaiah on TV Anchors Boycott: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दलों ने 14 मीडिया एंकर्स के शो में अपने प्रतिनिधियों को न भेजने के फैसले पर विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इस मुद्दे पर अब भाजपा और विपक्षी गठबंधन आमने-सामने नजर आ रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया था कि विपक्षी गठबंधन 9 चैनलों में 14 एंकरों का बहिष्कार करके मीडिया को धमका रहा है। वहीं, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने नड्डा के हमलों पर पलटवार किया है।

पढ़ें :- कांग्रेस ने लंबे समय तक देश का शासन चलाया लेकिन दलित और अनुसूचित जाति के भाइयों को कभी भी इंसानियत की दृष्टि से नहीं देखा: जेपी नड्डा

सीएम सिद्धारमैया ने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘श्री जेपी नड्डा, हम आपको मीडिया पर वास्तविक हमले का डेटा देंगे। आप शायद यह भूल गए होंगे, लेकिन भारत को यह आज भी याद है। जिन पत्रकारों को सच्चाई बताने के कारण गिरफ़्तार किया गया।’ उन्होंने इसी के साथ कई लोगों के नाम साझा किए हैं। उन्होंने आगे पूछा भाजपा का इस पर क्या कहना है?


इसके अलावा सिद्धारमैया ने अपनी पोस्ट में एक पोस्ट भी साझा किया है। जिसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित न करके हर भारतीय पत्रकार का बहिष्कार किया है। उन्होंने आगे कहा कि 14 एंकर्स का बहिष्कार करना कैसे गलत हो सकता है जिन्होंने एक राजनीतिक पार्टी का माउथपीस बनकर मीडिया की नैतिकता से समझौता कर लिया हो।’

Advertisement