1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, सियासी हलचल तेज

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, सियासी हलचल तेज

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर राजनीति में आने से इन्कार किया। इसके बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करने के बाद एक बार फिर से सियासी हलचल हो गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कुल्लू। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर राजनीति में आने से इन्कार किया। इसके बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करने के बाद एक बार फिर से सियासी हलचल हो गई है। रविवार को उन्होंने कुल्लू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) से भेंट ने राजनीति गलियारों में फिर से एक नई चर्चा शुरू कर दी है। मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency)  में आने वाले कुल्लू में  जेपी नड्डा (JP Nadda) और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा से कंगना ने मुलाकात की।

पढ़ें :- यूपी में शराब की 880 दुकानों के लिए होगी ई-लॉटरी, करें ऑनलाइन आवेदन

बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) के सरकाघाट में कंगना का पुश्तैनी घर भी आता है।उनका नया घर मनाली भी इसी हलके में है। मंडी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Former Chief Minister Jairam Thakur from Mandi Seat) के समर्थक उनसे यह चुनाव नहीं लड़वाना चाहते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले अक्तूबर 2022 में कंगना रणौत (Kangana Ranaut) ने शिमला में एक बड़ा बयान दिया था कि अगर पार्टी और हिमाचल के लोग चाहेंगे कि वह मंडी सीट से चुनाव लड़े तो उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह चाहेंगी कि राजनीति में संघर्षरत और काबिल लोग ही आगे आएं।

उन्होंने तब कहा था कि अगर भाजपा (BJP) उन्हें टिकट देगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहेंगी। इसके बाद हाल ही में फिल्म तेजस के फ्लॉप होने के बाद कंगना द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) पहुंचीं। उन्होंने वहां पर भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने का संकेत दिया था। कंगना ने कहा था कि अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रहेगी तो वह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ेंगी।

पिछले दिनों कंगना के चंडीगढ़ से भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी, मगर उन्होंने इसे खारिज किया था। कंगना रणौत (Kangana Ranaut)कह रही थीं कि उनके चुनाव लड़ने की चर्चा या कोई खबर अफवाह है। चुनाव लड़ने को लेकर उनके बारे में जो भी खबरें चल रही हैं, वे सभी अटकलों के अलावा कुछ नहीं हैं। अब एक बार फिर नड्डा से मुलाकात ने चर्चाओं को हवा दे दी है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव 25 अप्रैल को कन्नौज सीट से दाखिल कर सकते हैं नामांकन,मीडिया रिपोर्ट्स में दावा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...