HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 2जी स्पेक्ट्रम मामले में SC के फैसले में संशोधन की केंद्र की मांग को लगा झटका, याचिका खारिज

2जी स्पेक्ट्रम मामले में SC के फैसले में संशोधन की केंद्र की मांग को लगा झटका, याचिका खारिज

2जी स्पेक्ट्रम मामले (2G spectrum Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले में संशोधन की केंद्र सरकार की मांग को झटका लगा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  रजिस्ट्री ने केंद्र की याचिका को खारिज कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। 2जी स्पेक्ट्रम मामले (2G spectrum Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले में संशोधन की केंद्र सरकार की मांग को झटका लगा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  रजिस्ट्री ने केंद्र की याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  रजिस्ट्री ने केंद्र की याचिका को गलत धारणा पर आधारित और स्पष्टीकरण की आड़ में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के फैसले की समीक्षा कराने की कोशिश करार दिया। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने साल 2012 में दिए अपने एक आदेश में कहा था कि देश के प्राकृतिक संसाधन नीलामी के जरिए ही आवंटित किए जा सकते हैं। इसी फैसले में केंद्र ने संशोधन की मांग की थी।

पढ़ें :- Delhi Excise Policy Case : शराब नीति मामले में सुनवाई के दौरान बोला सुप्रीम कोर्ट,अरविंद केजरीवाल को 2 जून को करना होगा सरेंडर

रजिस्ट्रार के फैसले के खिलाफ अपील कर सकती है केंद्र सरकार

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के नियम XV के नियम पांच के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  का रजिस्ट्री विभाग याचिका लेने से इनकार कर सकता है। इस नियम के मुताबिक रजिस्ट्रार कोई उचित कारण न होने, या निंदनीय मामला होने के आधार पर याचिका लेने से इनकार कर सकता है। हालांकि याचिकाकर्ता इस तरह के आदेश के खिलाफ 15 दिनों के भीतर अपील कर सकता है।

जानें क्या है पूरा मामला?

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने 2 फरवरी 2012 को दिए अपने एक आदेश में 2जी स्पेक्ट्रम (2G spectrum Case)   के विभिन्न कंपनियों को दिए लाइसेंस निरस्त कर दिए थे, जो ए राजा के बतौर टेलीकॉम मंत्री रहते दिए गए थे। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों का आवंटन नीलामी के जरिए हो सकता है। अब बीती 22 अप्रैल को अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमानी ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ के समक्ष एक अपील की। जिसमें 2जी स्पेक्ट्रम मामले (2G spectrum Case)  में सुप्रीम कोर्ट के 2012 के फैसले में संशोधन की मांग की गई। अटॉर्नी जनरल ने मामले को जल्द सूचीबद्ध करने की भी मांग की। केंद्र सरकार ने गैर व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए 2जी स्पेक्ट्रम (2G spectrum Case)   की नीलामी में छूट देने की मांग की। एनजीओ (NGO) पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (Public Interest Litigation) ने केंद्र की याचिका का विरोध किया। इसी एनजीओ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 2012 का फैसला दिया था।

पढ़ें :- PMLA के तहत आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकती ED : सुप्रीम कोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...