Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM मोदी लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना, इन दो सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

PM मोदी लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना, इन दो सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi’s visit to Laos: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (10 अक्टूबर) को लाओस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं, जहां वह 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (21st ASEAN-India Summit) और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (19th East Asia Summit) में हिस्सा लेने वाले हैं। इस बार आसियान की मेजबानी लाओस कर रहा है। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान कनेक्टिविटी में सुधार और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का विस्तार प्रमुख मुद्दा बना रहेगा।

पढ़ें :- RSS के 100वें वर्ष में प्रवेश पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कहा- संघ देश की सेवा में है समर्पित

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने लाओस (Laos) रवाना होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओ पीडीआर के लिए प्रस्थान। यह एक विशेष वर्ष है क्योंकि हम अपनी एक्ट ईस्ट नीति के एक दशक का जश्न मना रहे हैं, जिससे हमारे देश को पर्याप्त लाभ हुआ है। इस यात्रा के दौरान विभिन्न विश्व नेताओं के साथ विभिन्न द्विपक्षीय बैठकें और बातचीत भी होंगी।”

पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफनाडोन (Prime Minister Sonexay Sinadon) के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर आज लाओस (Laos) की राजधानी विएंतियाने (Vientiane) पहुंचेंगे। जहां वह 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वह आसियान देशों के अन्‍य शासनाध्‍यक्षों के साथ भारत और आसियान के बीच संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और परस्‍पर संबंधों की दिशा भी तय करेंगे।

बता दें कि आसियान 10 देशों का संगठन है। इसमें भारत के अलावा, लाओ पीडीआर, इंडोनेशिया, मलयेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया और ब्रुनेई दारएस्सलाम शामिल हैं।

पढ़ें :- 19th East Asia Summit: पीएम मोदी ने कहा- समस्याओं का समाधान युद्ध के मैदान से नहीं आ सकता
Advertisement