Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. PM Modi पोलैंड दौरे पर रवाना, यूक्रेन भी जाएंगे, बोले- राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत की है प्रतीक्षा

PM Modi पोलैंड दौरे पर रवाना, यूक्रेन भी जाएंगे, बोले- राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत की है प्रतीक्षा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार की सुबह दो दिन के पोलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं। पोलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘मैं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क (Poland’s Prime Minister Donald Tusk) और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा। पोलैंड से मैं यूक्रेन दौरे पर जाऊंगा और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) से मुलाकात करूंगा।

पढ़ें :- IND vs SA Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला; देखें- टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट में वादा किया क़ि बाबरी मस्जिद को हाथ नहीं लगाया जाएगा, पुलिस की मौजूदगी में उसको शहीद कर दिया : असदुद्दीन ओवैसी

बीते 45 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा (Poland Visit) है। बयान में कहा गया कि ‘पोलैंड के साथ कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है। पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का अहम व्यापारिक साझेदार है।

बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला यूक्रेन दौरा है। पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि वह यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने को लेकर जेलेंस्की के साथ बात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यूक्रेन में शांति और स्थिरता बहाल होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  ने बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन में जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर अपना दृष्टिकोण साझा करने के लिए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के साथ बातचीत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky)  के निमंत्रण पर यूक्रेन का दौरा कर रहे हैं।

पढ़ें :- बंगाल की मिट्टी एकता की मिट्टी है, सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : ममता बनर्जी
Advertisement