PM Modi’s Decision on Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है, जिसको लेकर इस बात बहस छिदी हुई है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगा या नहीं? हालांकि, बीसीसीआई जय शाह के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने के बाद माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में किया जा सकता है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारत के पाकिस्तान जाने के मुद्दे पर बड़ी बात कही है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बटलर की कप्तानी बरकरार, रूट ने की वापसी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अब पूरा फैसला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर आ गया है. यदि वो हामी भरते हैं तो भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आ सकती है। ऐसा नहीं हुआ तो गेंद आईसीसी के पाले में चली जाएगी और फिर जय शाह के लिए फैसला लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा।” बता दें कि दोनों देशों के बीच तनाव के चलते भारतीय टीम ने पिछले कई सालों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सुरक्षा कारणों के चलते टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपना रुख स्पष्ट कर चुका है कि टूर्नामेंट का आयोजन हर हालत में पाकिस्तान में करवाया जाएगा।
बता दें कि बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। वह क्रिकेट के सर्वोच्च प्रशासक पद संभालने वाले सबसे युवा होंगे। जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद याद देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद का किस प्रकार निपटारा करते हैं।