Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश की जनता को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश की जनता को करेंगे संबोधित

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम पांच बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी कोरोना महामारी की तीसरी लहर की तैयारियों और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर बात करेंगे।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप कुछ कम हो रहा है। इसके बीच देश भर में धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की सुनामी ने पूरे देश को झकझोर दिया था । इस दौरान लाखों लोगों की जान गयी । अब देश के ज्यादातर हिस्सों में महामारी का प्रकोप कुछ कम हो रहा है और विभिन्न राज्यों ने धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी
Advertisement