Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Poha Cutlet: ब्रेकफास्ट में ट्राई करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में देना हो ऐसे तैयार करें पोहा कटलेट

Poha Cutlet: ब्रेकफास्ट में ट्राई करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में देना हो ऐसे तैयार करें पोहा कटलेट

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अब तक आपने पोहा तो खूब खाया होगा आज हम आपको पोहा कटलेट बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप ब्रेकफास्ट में भी शामिल कर सकते है। बच्चों को टिफिन में दे सकते है या फिर शाम के समय स्नैक्स के तौर पर भी सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है पोहा कटलेट की रेसिपी।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

पोहा कटलेट बनाने के लिए सामग्री:

– पोहा (चिवड़ा): 2 कप
– उबले हुए आलू: 3 (मीडियम साइज)
– हरी मिर्च: 2 (बारीक कटी हुई)
– अदरक: 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
– धनिया पत्ती: 2 बड़े चम्मच (कटी हुई)
– प्याज: 1 (बारीक कटी हुई)
– गाजर: 1 (कद्दूकस की हुई)
– मटर: 1/4 कप (उबली हुई)
– लाल मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच
– धनिया पाउडर: 1 चम्मच
– गरम मसाला: 1/2 चम्मच
– चाट मसाला: 1/2 चम्मच
– नमक: स्वादानुसार
– ब्रेडक्रम्ब्स: 1/2 कप (कोटिंग के लिए)
– चावल का आटा या कॉर्नफ्लोर: 2 बड़े चम्मच (बाइंडिंग के लिए)
– तेल: तलने के लिए

पोहा कटलेट बनाने का तरीका

1. पोहा तैयार करें:
1. पोहा को एक बर्तन में डालें और इसे पानी से धोकर तुरंत छान लें।
2. पोहा को 5 मिनट के लिए ढककर रखें ताकि यह थोड़ा नरम हो जाए।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

2. मिश्रण तैयार करें:
1. एक बड़े बर्तन में मैश किए हुए आलू, पोहा, प्याज, गाजर, मटर, हरी मिर्च, अदरक, और धनिया पत्ती डालें।
2. लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला और नमक डालें।
3. चावल का आटा या कॉर्नफ्लोर डालें और सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिलाकर टिक्की का आकार दें।

3. कोटिंग करें:
1. ब्रेडक्रम्ब्स को एक प्लेट में फैलाएं।
2. टिक्कियों को ब्रेडक्रम्ब्स में अच्छी तरह लपेटें।

4. तलना:
1. एक कढ़ाई में तेल गरम करें।
2. टिक्कियों को मध्यम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।
3. इन्हें पेपर टॉवल पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।

5. परोसें:
पोहा कटलेट को हरी चटनी, टमाटर सॉस या दही के साथ गरमा-गरम परोसें।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
Advertisement