Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Poha Cutlet: ब्रेकफास्ट में ट्राई करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में देना हो ऐसे तैयार करें पोहा कटलेट

Poha Cutlet: ब्रेकफास्ट में ट्राई करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में देना हो ऐसे तैयार करें पोहा कटलेट

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अब तक आपने पोहा तो खूब खाया होगा आज हम आपको पोहा कटलेट बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप ब्रेकफास्ट में भी शामिल कर सकते है। बच्चों को टिफिन में दे सकते है या फिर शाम के समय स्नैक्स के तौर पर भी सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है पोहा कटलेट की रेसिपी।

पढ़ें :- भारतीय नागरिकों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा-'ईरान को तुरंत छोड़ दें, ये जरूरी कागजात रखें साथ'

पोहा कटलेट बनाने के लिए सामग्री:

– पोहा (चिवड़ा): 2 कप
– उबले हुए आलू: 3 (मीडियम साइज)
– हरी मिर्च: 2 (बारीक कटी हुई)
– अदरक: 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
– धनिया पत्ती: 2 बड़े चम्मच (कटी हुई)
– प्याज: 1 (बारीक कटी हुई)
– गाजर: 1 (कद्दूकस की हुई)
– मटर: 1/4 कप (उबली हुई)
– लाल मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच
– धनिया पाउडर: 1 चम्मच
– गरम मसाला: 1/2 चम्मच
– चाट मसाला: 1/2 चम्मच
– नमक: स्वादानुसार
– ब्रेडक्रम्ब्स: 1/2 कप (कोटिंग के लिए)
– चावल का आटा या कॉर्नफ्लोर: 2 बड़े चम्मच (बाइंडिंग के लिए)
– तेल: तलने के लिए

पोहा कटलेट बनाने का तरीका

1. पोहा तैयार करें:
1. पोहा को एक बर्तन में डालें और इसे पानी से धोकर तुरंत छान लें।
2. पोहा को 5 मिनट के लिए ढककर रखें ताकि यह थोड़ा नरम हो जाए।

पढ़ें :- Video-गोंडा मेडिकल कॉलेज का नजारा देख चौंकिए मत, ये वॉर्ड इंसानों का है, चूहों का नहीं

2. मिश्रण तैयार करें:
1. एक बड़े बर्तन में मैश किए हुए आलू, पोहा, प्याज, गाजर, मटर, हरी मिर्च, अदरक, और धनिया पत्ती डालें।
2. लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला और नमक डालें।
3. चावल का आटा या कॉर्नफ्लोर डालें और सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिलाकर टिक्की का आकार दें।

3. कोटिंग करें:
1. ब्रेडक्रम्ब्स को एक प्लेट में फैलाएं।
2. टिक्कियों को ब्रेडक्रम्ब्स में अच्छी तरह लपेटें।

4. तलना:
1. एक कढ़ाई में तेल गरम करें।
2. टिक्कियों को मध्यम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।
3. इन्हें पेपर टॉवल पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।

5. परोसें:
पोहा कटलेट को हरी चटनी, टमाटर सॉस या दही के साथ गरमा-गरम परोसें।

पढ़ें :- Makar Sankranti 2026 : बनारस में सपा कार्यकर्ताओं ने रविदास घाट पर उड़ाई पीडीए पतंग, बोले- 2027 में बदलेगी सत्ता
Advertisement