Police encounter in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बाइक सवार बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनो घायल बदमाशों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृष्णानगर थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा के पास अनौरा में पुलिस की बदमाशों से बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। उन्हे लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा के सामने महिला ने आत्मदाह का किया प्रयास, बोली- मैं न्याय की आस में आई हूं लखनऊ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायल बदमाशों ने केसरी खेड़ा में 14 जून को लांड्री लूटकांड को अंजाम दिया था। मुठभेड़ स्थल का डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह एवं एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने निरीक्षण किया।
घटनास्थल से एक बाइक, दो देशी तमंचा 315 बोर, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस सहित बदमाशों के कब्जे कुछ नगदी बरामद की गई है। 14 जून को इन दोनों बदमाशों ने दिनदहाड़े केसरी खेड़ा स्थित लांड्री में घुसकर तमंचे की नोक पर लांड्री मलिक के गले से सोने की चैन एवं हाथ की अंगूठियों सहित एक बाइक लूट ली थी।
पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद प्रकाश में आए दोनों लुटेरों के मिलते जुलते चेहरे और लूट की बाइक से किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज की ओर से कृष्णानगर की ओर जा रहे बदमाशों की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई थी जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया।
कृष्णानगर पुलिस टीम एवं डीसीपी साउथ की क्राइम टीम ने रास्ते में अनौरा के पास आधी रात के बाद से ही अपना जाल बिछा दिया था और घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान सुबह लगभग 3:30 बजे बाइक सवार दोनों बदमाश पुलिस को देखकर लगे भागने।
पढ़ें :- सीएम योगी के बयान'बंटेंगे तो कटेंगे' पर सपा का पलटवार, 'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...'
पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल होकर बाइक से गिर पड़े। मौके पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया और बाइक सहित दो तमंचे अपने कब्जे में ले लिया।
घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश क्रमशः इटावा एवं पीलीभीत जिले के निवासी बताये जा रहे हैं जिनका अपराधिक इतिहास पुलिस खंगालने में जुटी है।