लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई। विपक्षी पार्टियों ने इसको लेकर भाजपा सरकार (BJP government) को घेरना शुरू कर दिया है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की मुखिया मायावती (Mayawati) का बयान आया है। उन्होंने कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, पहले कांग्रेस व अब भाजपा सरकार द्वारा हर स्तर पर अधिकांश मामलों में घोर स्वार्थ की राजनीति करने के कारण ही ग़रीबी, बेरोज़गारी व पिछड़ेपन आदि की गंभीर समस्याओं को दूर करने की व्यापक जनहित, जन कल्याण व देश हित के ज़रूरी काम पर पूरा पूरा ध्यान नहीं देना अति दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी को यह ज़रूर सोचना चाहिए कि सन 1975 में जो कुछ हुआ वह क्या सही था और अब उनके नेता राहुल गांधी के साथ जो कुछ हो रहा है वो भी कितना उचित? एक दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष, नफ़रत आदि से देश का ना पहले भला हुआ है और न ही आगे होने वाला है।
मायावती (Mayawati) ने कहा कि, अतः यह स्पष्ट है कि देश की आज़ादी के बाद बीते 75 वर्षों में यहां रही विभिन्न सरकारें अगर संविधान की पवित्र मंशा तथा लोकतांत्रिक मर्यादाओं व परंपराओं के अनुसार ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करती होतीं तो भारत वास्तव में अग्रणी व आदर्श मानवतावादी विकसित देश बन गया होता होता।