Poonam Pandey Bold Photos : सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे (Poonam Pandey) एक बार फिर अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस दीवाने हो गए हैं।
पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस का रंगबाज सिपाही 99 रुपए में मांगी सोने की चेन, दुकानदार के असमर्थता जताने पर बोला-'तुम्हारे शरीर का खून निकालकर कुत्तों को पिला दूंगा...'
पूनम पांडे की बोल्डनेस:
पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
पूनम ने पर्पल कलर का हाई-थाई स्विमसूट (Purple Color High-Thigh Swimsuit) और ऑरेंज ट्रांसपेरेंट श्रग (Orange Transparent Shrug) पहनकर कैमरे के सामने दिलकश अंदाज़ में पोज दिया है। इन तस्वीरों में पूनम खुले बालों और हाई हील्स में रोड के बीचों-बीच खड़ी नजर आ रही हैं। उनके कॉन्फिडेंस और स्टाइल ने फैंस को चौंका दिया है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “Are you thinking about velvet?”, जो उनकी तस्वीरों जितना ही अट्रैक्टिव है।
कुछ ही मिनटों में इन तस्वीरों को सैकड़ों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। फैंस ने उन्हें “Queen of Hotness”, “Damn
बिना किसी झिझक और पूरी आत्मविश्वास के साथ अपने लुक्स को प्रेज़ेंट करना ही पूनम की पहचान बन चुका है, और यही वजह है कि उनकी हर नई पोस्ट वायरल हो जाती है।