पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज : प्रवर अधीक्षक डाक घर गोरखपुर मंडल गोरखपुर द्वारा उपमंडल डाकघर आनंद नगर में बचत बैंक मेले का आयोजन दक्षिणी बाईपास पर स्थित एक मैरिज हॉल में किया गया.
पढ़ें :- बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव , मायावती ने किया बड़ा ऐलान, बताई ये बड़ी वजह
मेले में मुख्य अतिथि निर्देशक डाक सेवाएं गोरखपुर आर.बी चौधरी रहे. उन्होंने उपस्थित डाक कर्मचारियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान योजना के खाते एवं बच्चों का आधार बनाने का कार्य सभी डाक घरो में शुरू किया जाए.
निर्देशक ने कहा कि डाकघर में लोगों को जागरुक कर अधिक से अधिक बचत खाते आवर्ती खाते सहित सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आम नागरिकों को प्रेषित कर खाता खोला जाए. उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
मेले में उनके द्वारा अच्छा कार्य करने वाले खोरिया नौतनवा के बीपीएम शाह नियाज,सौरहा बृजमनगंज के बीपीएम भगवान दास को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर निरीक्षक डाकघर आनंदनगर के सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्ति कर आभार जताया. इस दौरान निरीक्षक डाक घर महाराजगंज सोनेलाल पटेल, जयप्रकाश राय, मनोज कुशवाहा आनंद पटेल, विनोद चौधरी,रमेश पांडे, शिवांगी यादव,रिचा सहित डाकघर के कर्मचारी मौजूद रहे.
पढ़ें :- मुख्यमंत्री और विधायक का गायब लोकार्पण सिलापट मिला नदी में, नौतनवा पुलिस हरकत में,अराजक तत्वों पर कार्रवाई की तैयारी
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी बिजय चौरसिया कि रिपोर्ट