Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांवड यात्रा को बदनाम करने वालों के पोस्टर होंगे चस्पा, उपद्रव और तोड़फोड़ करने वालों पर होगा सख्त एक्शन : सीएम योगी

कांवड यात्रा को बदनाम करने वालों के पोस्टर होंगे चस्पा, उपद्रव और तोड़फोड़ करने वालों पर होगा सख्त एक्शन : सीएम योगी

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा। कांवड़ यात्रा (Kanwad Yatra) में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के योगी सरकार पोस्टर चस्पा करने जा रही है । कांवड़ यात्रा (Kanwad Yatra) सम्पन्न के बाद उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। ये बाते खुद सीएम योगी (CM Yogi) ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में कही। सीएम योगी (CM Yogi) इन घटनाओं को लेकर बेहद तल्ख तेवरों में नजर आए और बोले कि सबके सीसीटीवी हैं जिन्होंने कांवड़ यात्रा (Kanwad Yatra)  को बदनाम करने का प्रयास किया है। जो भी उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं बेनकाब होंगे।

पढ़ें :- Video : टॉस के समय भारत-बांग्लादेश के कप्तानों में नहीं हुआ हैंडशेक, U19 वर्ल्ड कप में भी दोनों देशों के बीच टकराव

सीएम योगी (CM Yogi)  ने आगाह भी किया कि कांवड़ यात्रा में जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, वहीं इस उत्साह और श्रद्धा को बदनाम करने का कुंचित प्रयास किया जा रहा है सोशल मीडिया के साथ अन्य माध्यमों से इस धार्मिक यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लोगों को अपने बीच में ना घुसने दें। कांवड़ को खंडित करने और श्रद्धा से जो खिलवाड़ करता है खुद कानून हाथ में ना लें बल्कि उनके बारे में प्रशासन को सूचना दें।

सीएम योगी (CM Yogi)  ने कांवड़ यात्रा (Kanwad Yatra)  के दौरान जहां कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की, वहीं लोगों को उनकी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया। सीएम योगी (CM Yogi)   ने कहा कि शिव लोकमंगल के देवता हैं वो आदिदेव महादेव हैं, पुलिस प्रशासन ने तो बेहतर व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। हमे दूसरों की परेशानी भी समझनी होगी। सफाई कर्मचारी तो अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन हमें भी अपना दायित्व समझना होगा। चौराहों और उनके पास गंदगी ना फैलाएं। इसलिए शिव भक्त स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़े।

रिपोर्ट : सतीश सिंह

पढ़ें :- लॉन्च से पहले Honor Magic 8 Pro Air और Magic 8 RSR के मेन फीचर्स आए सामने, चेक करें डिटेल्स
Advertisement