Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : सीएम योगी का आदेश बेअसर, लखनऊ में बिजली कटौती से मचा हाहाकार , सड़कों पर उतरी पब्लिक

Lucknow News : सीएम योगी का आदेश बेअसर, लखनऊ में बिजली कटौती से मचा हाहाकार , सड़कों पर उतरी पब्लिक

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सख्त फरमान के बाद भी इस भीषण गर्मी में राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती (Power Cut)   जारी है। अघोषित बिजली कटौती (Power Cut) जनता परेशान है। उमस भरी गर्मी में बिजली गुल (Power Cut)  हो जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती (Power Cut)  की समस्या से परेशान पब्लिक ने राजाजीपुरम पावर हाउस (Rajajipuram Power House) में हंगामा कर दिया है। पब्लिक का हंगामा देखकर पावर हाउस से जिम्मेदार अधिकारी गायब हो गए। लखनऊ में  बिजली कटौती (Power Cut in Lucknow) से परेशान लोगों ने कहा कि घंटो-घटों के लिए बिजली काट (Power Cut) दी जाती है। उसके बाद में कोई ध्यान नहीं देता है कि बिजली जोड़नी है कि नहीं।

पढ़ें :- INDIA गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी पहुंचे बैजू यादव के सोनौली कार्यालय,बैठक

परेशान पब्लिक ने राजाजीपुरम पावर हाउस (Rajajipuram Power Hous) मे काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा यहां के कर्मचारियों और अधिकारियों पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  के आदेश का कोई असर नहीं हो रहा है। सभी अधिकारी अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि आज जब जनता पावर हाउस में अपनी समस्या लेकर पहुंची है तो जिम्मेदारी अधिकारी पावर हाउस से ही गायब हो गए हैं। अधिकारियों के पावर हाउस से गायब होने का साफ मतलब है कि उन्हे सीएम योगी के आदेशों का पालन नहीं करना है।

बता दें कि राजधानी लखनऊ में बदन झुलसाती तेज धूप और लू के थपेड़ो से जनजीवन अस्त व्यस्त है। रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस था। तेज धूप के कारण लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। ऐसे में लगातार हो रही बिजली कटौती (Power Cut)  से लोग परेशान होकर सड़कों पर आ गए। इसके बाद परेशान पब्लिक राजाजीपुरम स्थित पावरहाउस (Rajajipuram Power Hous)  पहुंच गई। पावर हाउस पहुंचकर पब्लिक ने जमकर हंगामा किया है।

गोमतीनगर विस्तार में कुछ मिनटों के लिए बिजली आती और फिर घंटों के लिए गुल हो जाती है

गोमतीनगर विस्तार की जनता बिजली कटौती (Power Cut)  की समस्या से जूझ रही है। दिन हो या रात बिजली की आवाजाही का​ सिलसिला अनवरत जारी है। कुछ मिनटों के लिए बिजली आती और फिर घंटों के लिए गुल हो जाती है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (State Energy Minister AK Sharma) के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। वह केवल उपकेंद्रों का दौरा कर फोटोग्राफ खिंचवा कर मीडिया जारी कर जनता से सहानुभूति बटोरने का काम कर रहे हैं।

पढ़ें :- Swati Maliwal Case : प्रियंका गांधी बोलीं- मैं हमेशा ही महिलाओं के साथ हूं, बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बोल सकते है?

बिजली कटौती नाराज सीएम योगी ऊर्जा मंत्री समेत अधिकारियों की लगा चुके हैं क्लास, फिर भी नतीजा जीरो

बता दें कि उत्तर प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती (Power Cut)   पर सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath)  ने कड़ी नाराजगी जताई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (State Energy Minister AK Sharma)  और उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एम देवराज (Uttar Pradesh Power Corporation Limited Chairman M Devaraj) को तलब कर नाराजगी जताई थी। सीएम ने यूपी में तत्काल विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में कहीं भी गड़बड़ी हो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। शहर हो या फिर गांव हर जगह बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है।

Advertisement