Prabhash Kumar jeevan parichay : यूपी (UP) के हरदोई जिले (Hardoi District) में सांडी विधानसभा सीट (Sandi Assembly Seat )से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर प्रभाष कुमार (Prabhash Kumar) पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। प्रभाष ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी ओमेंद्र वर्मा (Omendra Verma) को करीब 21 हजार वोट के अंतर से हरा दिया था। बीजेपी के प्रत्याशी प्रभाष (BJP candidate Prabhash) को 72244 और कांग्रेस के प्रत्याशी ओमेंद्र वर्मा (Congress candidate Omendra Verma) को 51419 वोट मिले थे।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
सांडी विधानसभा सीट (Sandi assembly seat) से विधायक प्रभाष कुमार का जन्म 30 जून 1975 को हुआ था। प्रभाष 2017 से पहले अहिरोरी विधानसभा सीट से बसपा और सपा, दोनों दलों के टिकट पर किस्मत आजमा चुके थे, लेकिन हर बार उन्हें हार मिली थी। प्रभाष ने हरदोई लोकसभा सीट से संसदीय चुनाव भी लड़ा। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले वे बीजेपी में शामिल हुए थे।
प्रभाष कुमार के चाचा रामपाल वर्मा भी बालामऊ विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक और चचेरे भाई अशोक रावत मिश्रिख लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं। रामपाल वर्मा बेनीगंज विधानसभा सीट से कई बार विधायक भी रहे हैं।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- प्रभाष कुमार
निर्वाचन क्षेत्र – 158, सांडी विधानसभा सीट
जिला – हरदोई
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व0 श्री कुबेर लाल
जन्म तिथि –30 जून, 1975
जन्म स्थान- हरदोई
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (पासी)
शिक्षा- इण्टरमीडिएट
विवाह तिथि- 08 मई, 1998
पत्नी का नाम- निरमा देवी
सन्तान- एक पुत्र
व्यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ग्राम व पोस्ट- शाहपुर, अटिया, जनपद-हरदोई ।
पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित