प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के बाबागंज इलाके में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पर भाजपा के पूर्व विधायक धीरज ओझा और उनके भाई पर सरेशाम फायरिंग कर दी गयी। इस हमले में पूर्व विधायक और उनके भाई बाल बाल बच गए। वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। उधर, वारादात के बाद भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने दौड़ा लिया और एक को दबोच लिया। इस दौरान बदमाश की जमकर भीड़ ने पिटाई कर दी। घटना ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर चल रही रंजिश को लेकर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना