Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prayagraj Violence : एसएसपी बोले- जावेद अहमद उर्फ पंप है हिंसा का मास्टरमाइंड,बेटी की भी भूमिका जांच रही है पुलिस

Prayagraj Violence : एसएसपी बोले- जावेद अहमद उर्फ पंप है हिंसा का मास्टरमाइंड,बेटी की भी भूमिका जांच रही है पुलिस

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में जुमे के बाद विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को एसएसपी अजय कुमार ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस बवाल और हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है। अजय कुमार ने बताया कि यह खुद को सोशल एक्टिविस्ट बताते हैं और इनके मोबाइल से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में जावेद अहमद समेत 68 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

प्रयागराज पुलिस ने इस उप्रदव के संबंध में खुल्दाबाद थाने में दो और करेली थाने में एक मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 70 लोगों को नामजद और 5000 अज्ञात के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एफआईआर की कॉपी अभी सार्वजनिक नहीं की है।

बेटी की भी भूमिका जांच रही पुलिस

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि बवाल और हिंसा में शामिल सभी लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है। उनकी बेटी जेएनयू में पढ़ती है और पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है। अजय कुमार ने कहा कि जरूरत हुई तो दिल्ली पुलिस की मदद लेकर उससे भी पूछताछ की जाएगी।

वहीं इस बवाल और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई पर एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि पीडीए इस मामले में कार्रवाई करेगा। पुलिस मेरिट के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेगी। प्रयागराज में बवाल और हिंसा के अगले दिन एसएसपी और डीएम खुद अटाला क्षेत्र में पहुंचे। डीएम संजय खत्री ने दावा किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी

डीएम ने बताया कि इलाके में पर्याप्त फोर्स लगा रखी थी। गलियों में ही लोगों को रोके रखा गया। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस और प्रशासन की नजर है। रैपिड एक्शन फोर्स भी इलाके में लगातार गश्त कर रही है।

Advertisement