Viral Video: जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली महिला अपने डांस मूव्स दिखाने के लिए वायरल हो रही है. वह लोकप्रिय कोरियोग्राफर और इन्फ्लुएंसर आदिल खान के साथ ‘डिंग डोंग डिंग’ गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं. सोनम दयाह एक डांसर, एक डॉक्टर और वर्तमान में एक होने वाली मां हैं जो जुड़वां बच्चियों की माँ बनने वाली हैं.
पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
वायरल वीडियो में डांस के दौरान उनके मूव्स ने कुछ दर्शकों को चिंतित कर दिया क्योंकि उन्हें यह खतरनाक लगा, कुछ ने बहादुर महिला की सरा अन्य ने उसे लापरवाह करार दिया. लेकिन सोनम खुद एक डॉक्टर हैं और उन्होंने प्रेगनेंसी में सही एक्सरसाइज और डांस को सेफ बताया.
Is this safe for the child in womb?pic.twitter.com/BZvoWdUCIr
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) May 5, 2025