लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर तैयारियां जोरो से शुरू हो गई हैं। शुक्रवार से इन तैयारी को और ज्यादा तेज किया जाएगा। शुक्रवार से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर तैयारी शुरू हो जाएगी और 22 जुलाई तक पंचायतों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा। छह से दस अगस्त के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। दरअसल, अगले साल 2026 में के अप्रैल-मई में पंचायत का चुनाव होना है। इसको लेकर शासन ने विस्तृत समय सारणी जारी की है। जिसमें सीमा विस्तार के कारण प्रभावित विकास खंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ
त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर जारी की गई है समय-सारणी
– 18 से 22 जुलाई 2025 तक ग्राम पंचायत जनसंख्या का आकलन किया जाएगा।
– 23 से 28 जुलाई 2025 तक ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत तथा जिपं के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की प्रस्तावित सूची तैयारी और उसका प्रकाशन किया जाएगा।
– 29 से दो अगस्त 2025 तक प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
– तीन से पांच अगस्त 2025 तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
– छह से 10 अगस्त 2025 तक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।