Vijay Shah’s controversial comment on Colonel Sofia Qureshi: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसको लेकर विपक्षी दलों के साथ-साथ भाजपा के नेताओं ने मंत्री की जमकर आलोचना की है। वहीं, भाजपा आला कमान भी विजय शाह के बयान से काफी नजर है और आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह की कुर्सी खतरे में है।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
दरअसल, मध्य-प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था। उनके इस बयान की निंदा करते हुए राज्य की पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा था कि विजय शाह बर्खास्त कर देना चाहिए। हाई कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर पुलिस थाने में विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। वहीं, सीएम मोहन यादव भी अपने मंत्री के बयान से नाराज हैं।
सूत्रों की मानें तो कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले विजय शाह को मोहन यादव कैबिनेट से इस्तीफा देने को कहा जा सकता है या फिर उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है। वहीं, विवाद बढ़ने के बाद मंत्री विजय शाह बार-बार माफी मांगने में जुटे हैं। रात को एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा’ ‘हाल में मेरे दिए गए बयान से हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफी चाहता हूं।’