Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. इस्तेमाल करने के लिए कुलर निकालने की कर रहे हैं तैयारी, इन बातों का जरुर रखें ध्यान

इस्तेमाल करने के लिए कुलर निकालने की कर रहे हैं तैयारी, इन बातों का जरुर रखें ध्यान

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। कुछ लोगो के घर में पंखे चलने भी शुरु हो गए होंगे और कुछ लोग अपने कुलर को निकालने की तैयारी में होंगे। ऐसे में सबसे पहले महिलाओं के लिए चुनौती होता है कुलर को साफ करना। लंबे समय तक कूलर न चलने की वजह से धूल और गंदगी जमा हो जाती है।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

चाहे भले इसे कितने ही अच्छी तरह से ढक कर रखा गया हो। लेकिन क्योंकि कुलिंग के लिए कुलर में पानी भरा जाता है जो यहां वहां पानी फेंकता है।इसके चलते कुलर में अच्छी खासी गंदगी और धूल जम जाती है। कई दिनों तक इस्तेमाल न होने से और भी गंदा हो जाता है।

कूलर का इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों में किया जाता है और बाकी सीजन में कूलर बंद रहता है। महीनों तक बंद रहने की वजह से कूलर में धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे उसकी परफॉर्मेंस में कमी आ सकती है। इसलिए कुलर को समय समय पर साफ करते रहें।

कूलर अगर साफ न हो तो हवा में दुर्गंध आने लगती है। इसलिए कूलर को नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी है। आज हम आपको कूलर को घर पर साफ करने का तरीका बताते हैं। सबसे पहले कूलर को बंद करें और उसे बिजली से अनप्लग कर दें। इससे आपको और कूलर को नुकसान नहीं होगा।

पानी की टंकी को खाली करें और उसे साबुन और पानी से धो लें। कूलर के पंखे पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है। पंखे को ब्रश से साफ कर सकते हैं।

पढ़ें :- इनफिनिक्स और पिनिनफेरिना के बीच स्ट्रेटेजिक डिज़ाइन पार्टनरशिप का ऐलान, 2026 में Infinix Note 60 Ultra होगा लॉन्च

कूलर के बॉडी को आप पानी और डिटर्जेंट लगाकर साफ कर सकते हैं। एक कूलर में तीन तरफ से घास लगती है जिसे खस भी बोला जाता है। यह घास हवा को ठंडा करने के काम आती है। समय के साथ यह घास खराब हो जाता है। इसलिए घास को नियमित रूप से बदलवाना चाहिए। अगर घास अच्छी होगी तो कूलर ज्यादा ठंडी हवा बाहर फेंकेगा।

Advertisement