गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। कुछ लोगो के घर में पंखे चलने भी शुरु हो गए होंगे और कुछ लोग अपने कुलर को निकालने की तैयारी में होंगे। ऐसे में सबसे पहले महिलाओं के लिए चुनौती होता है कुलर को साफ करना। लंबे समय तक कूलर न चलने की वजह से धूल और गंदगी जमा हो जाती है।
पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर झूठा ज्ञान देकर बुरी तरह फंसे मेटा कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग, संसदीय समिति करेगी तलब
चाहे भले इसे कितने ही अच्छी तरह से ढक कर रखा गया हो। लेकिन क्योंकि कुलिंग के लिए कुलर में पानी भरा जाता है जो यहां वहां पानी फेंकता है।इसके चलते कुलर में अच्छी खासी गंदगी और धूल जम जाती है। कई दिनों तक इस्तेमाल न होने से और भी गंदा हो जाता है।
कूलर का इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों में किया जाता है और बाकी सीजन में कूलर बंद रहता है। महीनों तक बंद रहने की वजह से कूलर में धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे उसकी परफॉर्मेंस में कमी आ सकती है। इसलिए कुलर को समय समय पर साफ करते रहें।
कूलर अगर साफ न हो तो हवा में दुर्गंध आने लगती है। इसलिए कूलर को नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी है। आज हम आपको कूलर को घर पर साफ करने का तरीका बताते हैं। सबसे पहले कूलर को बंद करें और उसे बिजली से अनप्लग कर दें। इससे आपको और कूलर को नुकसान नहीं होगा।
पानी की टंकी को खाली करें और उसे साबुन और पानी से धो लें। कूलर के पंखे पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है। पंखे को ब्रश से साफ कर सकते हैं।
पढ़ें :- BSNL Service Closed: कल से बीएसएनएल की बड़ी सर्विस हो जाएगी बंद, लाखों यूजर्स पर होगा असर
कूलर के बॉडी को आप पानी और डिटर्जेंट लगाकर साफ कर सकते हैं। एक कूलर में तीन तरफ से घास लगती है जिसे खस भी बोला जाता है। यह घास हवा को ठंडा करने के काम आती है। समय के साथ यह घास खराब हो जाता है। इसलिए घास को नियमित रूप से बदलवाना चाहिए। अगर घास अच्छी होगी तो कूलर ज्यादा ठंडी हवा बाहर फेंकेगा।