Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मंजूर, पीएम मोदी बोले- उत्तम स्वास्थ्य की करता हूं कामना

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मंजूर, पीएम मोदी बोले- उत्तम स्वास्थ्य की करता हूं कामना

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। आगे की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) को उनका इस्तीफा भेज दिया गया है।

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

PM मोदी ने जगदीप धनखड़ के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar)  के इस्तीफे पर एक्स पोस्ट किया है और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है, मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

बीजेपी प्रवक्ता जैसे व्यवहार करते थे जगदीप धनखड़ : कीर्ति आज़ाद

टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद (TMC MP Kirti Azad) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar)  के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धनखड़ का कार्यकाल हमेशा विवादों से भरा रहा और वे बीजेपी के प्रवक्ता जैसे व्यवहार करते थे। कई सांसदों ने उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव तक पर हस्ताक्षर किए थे। अब जब उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, तो उन पर भरोसा करना होगा, हालांकि वे कल बिल्कुल स्वस्थ लग रहे थे। कीर्ति आज़ाद ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
Advertisement