Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रेस क्लब आफ महराजगंज: नई कार्यकारिणी का गठन,पत्रकारों में जगी नई उम्मीद

प्रेस क्लब आफ महराजगंज: नई कार्यकारिणी का गठन,पत्रकारों में जगी नई उम्मीद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

– प्रेस क्लब आफ महराजगंज: नई कार्यकारिणी का गठन, पत्रकारों में जगी नई उम्मीद 

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

– महराजगंज प्रेस क्लब का गठन कर नई कार्यकारिणी को सौंपी गई जिम्मेदारी

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जिला पंचायत महराजगंज के सभागार में शुक्रवार को प्रेस क्लब आफ महराजगंज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हित के लिए संकल्प दोहराया।

नए कार्यकारिणी में जहां में अमित त्रिपाठी को अध्यक्ष चुना गया। वहीं शत्रुंजय सिंह को उपाध्यक्ष व आशिष सोनी को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।

संरक्षक मंडल में मनोज चतुर्वेदी, राहुल त्रिपाठी, बृजेश कुमार पाण्डेय, अमितेश त्रिपाठी ने पूर्व कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन करने की घोषणा की।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

इसके बाद नई कार्यकारिणी में संगठन मंत्री बृजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री अनुज शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि जेडी खान,अंगद शर्मा,सर्वेश गुप्ता,राजेश पाण्डेय,शिव दयाल गिरी को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया। पत्रकारों ने चुने गए नये पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा।

प्रेस क्लब आफ महराजगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने पत्रकारों को अन्य सुविधाओं से सुसज्जित करने की भी घोषणा की।

संरक्षक राहुल त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों ने जो विश्वास से हमें जो जिम्मेदारी दी है। उसे कर्म और निष्ठा से निभाने का प्रयास करुंगा।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ओंकार पटेल, अमितेश गुप्ता,इनामुल्लाह खान,संदीप निगम, कृपा शंकर, उमेशचंद्र चौरसिया, रोहित कन्नौजिया, आनन्द पांडेय और बृजेन्द्र पांडेय सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
Advertisement