Prices of all Four Models of iPhone 16 series: एपल के आगामी iPhone 16 स्मार्टफोन सीरीज को लेकर पिछले काफी लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस सीरीज के 10 सितंबर को लॉन्च होने की संभावना है। हालांकि, iPhone 16 सीरीज को लेकर समय-समय पर जानकारियां सामने आती रहती हैं। इसी बीच नई सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमतें लीक हो गयी हैं।
पढ़ें :- iPhone SE 4 नहीं...इस नाम से लॉन्च होगा सस्ता आईफोन; नए स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक
एपल के प्रोडक्ट्स पर करीब से नजर रखने वाले Apple Hub ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये iPhone 16 सीरीज की कीमतों और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। Apple Hub के अनुसार, iPhone 16 की कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत $799 (लगभग 67,100 रुपये) होगी, जबकि iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत $899 (लगभग 75,500 रुपये) हो सकती है।
iPhone 16 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1,099 (लगभग 92,300 रुपये) होगी, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन iPhone 16 Pro Max की कीमत 256GB स्टोरेज के लिए $1,199 (लगभग 1,00,700 रुपये) होगी। Apple Hub की एक्स पोस्ट के अनुसार, iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों मॉडल 256GB/512GB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होंगे। जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को 512GB/1TB वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा।