नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भाषण में यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल का बड़ा आरोप लगाया गया है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति बंपर जीत के बाद एकनाथ शिंदे ने BJP को दिया संदेश, 'ज्यादा सीट का मतलब CM नहीं'
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को इस आरोप के साथ पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव (Privilege motion) आगे बढ़ाया है। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान इस प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर सत्ता पक्ष और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
'नेहरू सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है' पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को इस आरोप के साथ पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव (Privilege motion) आगे बढ़ाया है। pic.twitter.com/11Zc8VoeVy
— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 17, 2023
पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा
जानें क्या है कांग्रेस का आरोप?
कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के बयान का जिक्र किया गया है। कांग्रेस ने उनके इस बयान के आधार पर ही विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है । उन्होंने इसे लेकर राज्यसभा चेयरमैन को पत्र भी लिखा है। वेणुगोपाल ने पत्र में पीएम मोदी के उस बयान का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘नेहरू सरनेम रखने में कैसी शर्मिदंगी है।’
केसी वेणुगोपाल ने अपने पत्र में क्या लिखा?
केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा चेयरमैन को भेजे अपने पत्र में लिखा, ”मैं 9 फरवरी 2023 को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ‘धन्यवाद’ प्रस्ताव के अपने उत्तर के दौरान संसद सदस्यों पर विचार करने के लिए राज्य सभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 188 के तहत भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस देता हूं।
पीएम मोदी का बयान अपमानजनक
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
वेणुगोपाल ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री ने मोशन आफ थैक्स पर चर्चा के दौरान कहा, ”मुझे बहुत आश्चर्य होता है कि चलो भाई, नेहरू जी नाम हमसे कभी छूट जाता होगा और यदि छूट जाता है तो हम उसे ठीक भी कर लेगें, क्योंकि वे देश के पहले प्रधानमंत्री थे, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता है कि उनकी पीढ़ी का कोई भी व्यक्ति नेहरु जी का सरनेम रखने से क्यों डरता है? क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको मंजूर नहीं है, परिवार को मंजूर नहीं है।”
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा की पीएम मोदी की यह टिप्पणियां उपहासपूर्ण तरीके से प्रथम दृष्टया न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि नेहरू परिवार के सदस्यों विशेष रूप से इंदिरा गांधी के लिए भी अपमानजनक और मानहानिकारक हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोकसभा के सदस्य हैं।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई सोमवार तक स्थगित
बता दें, राज्यसभा और लोकसभा दोनों की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए बयान को लेकर आज भी दोनों जगह हंगामा देखने को मिला।