मथुरा। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Banke Bihari temple Corridor Project) और ट्रस्ट गठन अध्यादेश का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध के 59 वें दिन गोस्वामी समाज, व्यापारी एवं बृजवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए बांके बिहारी मंदिर के आसपास मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाई।
पढ़ें :- T20 World Cup से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने उपकप्तान शुभमन गिल पर लिया चौकाने वाला फैसला
आपको बताते चलें कि बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Banke Bihari temple Corridor Project) और न्यास गठन को लेकर गोस्वामी समाज द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें व्यापारी वर्ग समेत समाज के अन्य वर्गों का भी समर्थन मिल रहा है। विरोध प्रदर्शन के 59 दिन के बाद भी लोगों का जोश और उत्साह कम नहीं बल्कि और मजबूत होता जा रहा है। शनिवार को सेवायत गोस्वामी समेत आसपास के व्यापारियों और बृजवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए मंदिर के आसपास मानव श्रृंखला बनाई और कॉरिडोर रूपी राक्षस के अंत के लिए हुंकार भरी।
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट और ट्रस्ट गठन अध्यादेश का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध के 59 वें दिन गोस्वामी समाज, व्यापारी एवं बृजवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए बांके बिहारी मंदिर के आसपास मानव श्रृंखला बनाई। pic.twitter.com/Hi6sJjloZt
— Pardaphash Today (@PardaphashToday) July 26, 2025
पढ़ें :- VIDEO- बेड खुलवाया तो उसके अंदर प्रेमी बैठा मिला, विदेश में रह रहे शौहर ने फोन पर दी अनुमति, गांव वालों की मौजूदगी में करा दी गई शादी
नीलम गोस्वामी और श्यामा गोस्वामी ने कहा कि कॉरिडोर प्रोजेक्ट और ट्रस्ट गठन का विरोध अनवरत रूप से जारी है। जब तक सरकार इस प्रोजेक्ट को वापस नहीं ले लेती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।