नई दिल्ली। पुलवामा हमले के आज पांच साल पूरे हो गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा में हुए हमले को याद करते हुए जवानों को याद किया है। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश सदा ऋणी रहेगा।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
पुलवामा हमले के 5 वर्ष!
न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला।
आखिर शहीदों को न्याय कब?
शहीद परिवारों की पीड़ा सुनिए और समझिए pic.twitter.com/uVApUSiKy5
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 14, 2024
इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, पुलवामा हमले के 5 वर्ष! न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला। आखिर शहीदों को न्याय कब? शहीद परिवारों की पीड़ा सुनिए और समझिए।
पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।
भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश सदा ऋणी रहेगा। pic.twitter.com/q9XylQ2mk7
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 14, 2024
बता दें कि, 2019 में हुए इस हमले केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 40 जवान शहीद हो गए थे। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें शहीद परिवारों का दर्द साझा किया है।