Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Pulwama attack: राहुल गांधी बोले-पुलवामा हमले के 5 वर्ष, न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल

Pulwama attack: राहुल गांधी बोले-पुलवामा हमले के 5 वर्ष, न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के आज पांच साल पूरे हो गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा में हुए हमले को याद करते हुए जवानों को याद किया है। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश सदा ऋणी रहेगा।

पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?

इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, पुलवामा हमले के 5 वर्ष! न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला। आखिर शहीदों को न्याय कब? शहीद परिवारों की पीड़ा सुनिए और समझिए।

बता दें कि, 2019 में हुए इस हमले केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 40 जवान शहीद हो गए थे। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें शहीद परिवारों का दर्द साझा किया है।

 

Advertisement