Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Pulwama Attack : पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कुछ सवालों के जवाब आज तक नहीं मिले? कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी को घेरा

Pulwama Attack : पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कुछ सवालों के जवाब आज तक नहीं मिले? कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी को घेरा

By संतोष सिंह 
Updated Date

श्रीनगर। 14 फरवरी, 2019 वह काला दिन जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। पुलवामा आतंकी हमले को भले ही 6 साल बीत गए हों, लेकिन इसकी कसक और दर्द आज भी लोगों के जहन में ताजा है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-नेशनल हाईवे के जरिए केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) का काफिला जम्मू से श्रीनगर की की ओर जा रहा था। इसी दरमियां अवंतीपोरा के गोरीपोरा के पास पर एक वाहन काफिले (Pulwama Attack) में शामिल बसों के बिल्कुल किनारे से होकर गुजर रहा था।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

सैन्य जवान कार सवार को बार-बार काफिले से दूर रहने के लिए कह रहे थे। लेकिन कार सवार इस एनाउंटमेंट को नजरअंदाज कर रहा था। जवान कुछ समझ पाते, इतने में कार ने काफिले में शामिल बस में टक्कर मार दी। जिसके बाद तेज विस्फोट हुआ और इस हमले में 40 जवान बलिदान हो गए।

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा कि कुछ सवाल जिनके जवाब आज तक नहीं मिले?

• पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल हुआ 300 किलो RDX कहां से आया?

• मोदी सरकार ने CRPF को एयरक्राफ्ट देने से क्यों मना किया?

• बटालियन के जाने से पहले सड़क मार्ग सैनिटाइज क्यों नहीं किया गया?

• ये हमला किसकी नाकामी से हुआ?

• पुलवामा आतंकी हमले के बाद गवर्नर को नरेंद्र मोदी ने ‘चुप रहने’ की धमकी क्यों दी?

पढ़ें :- Vote Chor Gaddi Chhod Rally : दिल्ली रैली में दहाड़े खरगे, बोले- देश की 140 करोड़ जनता को बचाना है, इसलिए बेटे को देखने बेंगलुरु नहीं गया

कांग्रेस पार्टी ने लिखा कि इन सवालों के जवाब पीएम नरेंद्र मोदी को देने चाहिए।

Advertisement