श्रीनगर। 14 फरवरी, 2019 वह काला दिन जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। पुलवामा आतंकी हमले को भले ही 6 साल बीत गए हों, लेकिन इसकी कसक और दर्द आज भी लोगों के जहन में ताजा है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-नेशनल हाईवे के जरिए केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) का काफिला जम्मू से श्रीनगर की की ओर जा रहा था। इसी दरमियां अवंतीपोरा के गोरीपोरा के पास पर एक वाहन काफिले (Pulwama Attack) में शामिल बसों के बिल्कुल किनारे से होकर गुजर रहा था।
पढ़ें :- Video- बेलगावी में अखंड हिंदू सम्मेलन जुलूस के दौरान दरगाह की तरफ तीर चलाने का इशारा करने वाली हर्षिता ठाकुर पर FIR
सैन्य जवान कार सवार को बार-बार काफिले से दूर रहने के लिए कह रहे थे। लेकिन कार सवार इस एनाउंटमेंट को नजरअंदाज कर रहा था। जवान कुछ समझ पाते, इतने में कार ने काफिले में शामिल बस में टक्कर मार दी। जिसके बाद तेज विस्फोट हुआ और इस हमले में 40 जवान बलिदान हो गए।
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा कि कुछ सवाल जिनके जवाब आज तक नहीं मिले?
कुछ सवाल जिनके जवाब आज तक नहीं मिले
• पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल हुआ 300 किलो RDX कहां से आया?
पढ़ें :- VIDEO: पाकिस्तान में फिर हुई इंसानियत शर्मशार, अध्यापक ने अल्पसंख्यक बच्ची को स्कूल में बेरहमी से पीटा
• मोदी सरकार ने CRPF को एयरक्राफ्ट देने से क्यों मना किया?
• बटालियन के जाने से पहले सड़क मार्ग सैनिटाइज क्यों नहीं किया गया?
• ये हमला किसकी नाकामी से हुआ?
• पुलवामा…
— Congress (@INCIndia) February 14, 2025
पढ़ें :- 'नितिन नबीन मेरे बॉस हैं...' PM मोदी का नए भाजपा अध्यक्ष की ताज पोशी पर बड़ा बयान
• पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल हुआ 300 किलो RDX कहां से आया?
• मोदी सरकार ने CRPF को एयरक्राफ्ट देने से क्यों मना किया?
• बटालियन के जाने से पहले सड़क मार्ग सैनिटाइज क्यों नहीं किया गया?
• ये हमला किसकी नाकामी से हुआ?
• पुलवामा आतंकी हमले के बाद गवर्नर को नरेंद्र मोदी ने ‘चुप रहने’ की धमकी क्यों दी?
पढ़ें :- Karnataka DGP $ex Scandal : डीजीपी के वायरल अश्लील वीडियो से मचा हंगामा, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया सस्पेंड
कांग्रेस पार्टी ने लिखा कि इन सवालों के जवाब पीएम नरेंद्र मोदी को देने चाहिए।