Pune Accident: महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां पर देर रात एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो बच्चों और एक युवक की मौत हो गयी, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र
जानकारी के अनुसार, यह घटना वाघोली के केसनंद फाटा इलाके की है, जहां पर फुटपाथ पर करीब 12 मजदूर सो रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने 9 लोगों को कुचल दिया। हादसे के वक्त ट्रक ड्राइवर में नशे में था। पुलिस ने बताया कि ट्रक बिल्टवेल एंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड है। ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद आरोपी डंपर ड्राइवर गजानन शंकर तोत्रे (26) को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ जारी है।
मृतकों की पहचान एक वर्षीय वैभवी, दो वर्षीय भाई वैभव रितेश पवार और 22 वर्षीय के विशाल विनोद के रूप में हुई। जबकि, हादसे में घायल जानकी दिनेश पवार (21), रिनिशा विनोद पवार (18), रोशन शशदु भोसले (9), नागेश निवृत्ति पवार (27), दर्शन संजय वैराल (18) और अलीशा विनोद पवार (47) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी अमरावती के रहने वाले हैं।